जयशंकर 7 नवंबर काे दो दिवसीय यात्रा पर रूस जायेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सोमवार से रूस की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी;
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सोमवार से रूस की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर सात और आठ नवंबर को रूसी संघ की आधिकारिक यात्रा करेंगे और इस दौरान वह मास्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उप-प्रधानमंत्री एवं व्यापार एवं उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोफ से मुलाकात करेंगे। ”
प्रवक्ता ने बताया की इस यात्रा में डॉ जयशंकर और रूसी नेताओं के बीच पारस्परिक, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
यह पूछे जाने पर क्या विदेश मंत्री डॉ जयशंयर मास्को में रूसी नेताओं के साथ मुलाकात में यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म कराने के विशेष में भी बात कर सकते हैं तो प्रवक्ता ने कहा, “ दोनों पक्षों के नेता बैठक में क्या बात करेंगे, इस विषय में पहले से कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। ”
प्रवक्ता ने साथ में यह भी कहा कि यूरोप में इस समय चल रहे संघर्ष को लेकर भारत का मत सर्वविदित है। “ हम कह चुके हैं कि वार्ता और कूटनीति का रास्ता अपनाया जाना चाहिए। ”
प्रवक्ता ने कहा, “ विदेश मंत्री जयशंकर की रूस के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में तमाम द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।”
श्री बागची ने कहा डॉ जयशंकर रूसी उप-प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री श्री मंटुरोफ के साथ व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि डॉ जयशंकर की यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच नियमित उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम में हो रही है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री जुलाई 2021 में रूस गए थे और अप्रैल 2022 में रूसी विदेश श्री लावरोव भारत आए थे।