जयशंकर प्रसाद ने चीन के उपराष्ट्रपति चिशान और विदेश मंत्री यी से मुलाकात की
विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने आज चीन के उपराष्ट्रपति वांग चिशान और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की;
बीजिंग । विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने आज चीन के उपराष्ट्रपति वांग चिशान और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।
EAM @DrSJaishankar met HE Vice President of China Wang Qishan today morning at Zhongnanhai. @MEAIndia pic.twitter.com/D3uLrFpgdB
External Affairs Minister @DrSJaishankar meeting with His Excellency Wang Qishan, Vice President of the People’s Republic of #China this morning at Zhongnanhai pic.twitter.com/I8rj3NAIX7
चीन की तीनदिवसीय यात्रा पर आए डॉ. जयशंकर दोनों देशों के बीच ‘हाई लेवल मेकेनिज्म ऑन कल्चरल एंड पीपुल-टू-पीपुल एक्सचेंज्स’ की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्री बनने के बाद डॉ. जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है। वह 2009 से 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रहे।