2017 के लेथपोरा हमले में भूमिका के लिए जैश आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी इरशाद अहमद रेशी को 2017 में जम्मू एवं कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए हमले में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-04-14 18:29 GMT

जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी इरशाद अहमद रेशी को 2017 में जम्मू एवं कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए हमले में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया। पुलवामा जिले के रतनीपोरा का निवासी रेशी इस मामले में गिरफ्तार पांचवां आरोपी है।

एनआईए ने एक बयान में कहा, "प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ओवरग्राउंड सक्रिय कार्यकर्ता रेशी मारे जा चुके जैश कमांडर नूर मोहम्मद तांत्री (नूर त्राली) का करीबी सहयोगी था।"

रेशी को सोमवार को यहां एनआईए की एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एजेंसी आगे की जांच के लिए उसके पुलिस हिरासत की मांग कर सकती है।

एनआईए ने कहा कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला नूर त्राली की मौत का बदला लेने के मकसद से किया गया था। नूर दिसंबर 2017 में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। एक प्रमुख साजिशकर्ता रेशी ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की रेकी करने, आतंकियों को शरण देने और उनके परिवहन जैसे लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराने में मदद की थी।

एनआईए ने कहा, "इस मामले में चार आरोपी -फयाज अहमद मगरे, मंजूर अहमद भट, निसार अहमद तांत्रे और सैयद हिलाल अंद्राबी- को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।"

इस सेंटर पर 30-31 दिसंबर, 2017 की रात जैश के तीन आतंकियों ने हमला किया था। जांच के दौरान उनकी पहचान फरदीन अहमद खांडेय, मंजूर बाबा, और एक पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल शकूर के रूप में हुई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News