मतदाताओं को रिझाने उत्तराखंड पहुंचे जयराम ठाकुर

उत्तराखंड की सीमा में आने वाले हिमाचल मूल के गांवों में मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में रिझाने के लिये वहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड पहुंचे;

Update: 2019-04-08 05:04 GMT

देहरादून। उत्तराखंड की सीमा में आने वाले हिमाचल मूल के गांवों में मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में रिझाने के लिये वहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड पहुंचे। 

श्री ठाकुर ने रविवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विकासनगर ओर सहसपुर विधानसभा क्षेत्रों के हिमाचल मूल के गांवों मे पहुंचे और लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विकासनगर कस्बे में संवाददाताओं से कहा कि मोदी राज मे देश का स्वर्णिम विकास हुआ है ओर पूरे विश्व मे देश का सम्मान बढ़ा है। 

उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं का सीधा लाभ देश की जरूरतमंद आम जनता को मिला है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल की सभी चारो और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटो पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और फिर से मोदी नेतृत्व में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।

Full View

Tags:    

Similar News