18 साल बाद एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करेगा जयपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 24 से 27 नवंबर के बीच 18 साल के अंतराल के बाद जयपुर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है;

Update: 2022-10-22 04:15 GMT

जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 24 से 27 नवंबर के बीच 18 साल के अंतराल के बाद जयपुर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। राजस्थान ने पिछली बार 2004 में एबीवीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की थी।

सम्मेलन की गतिविधियां 21 नवंबर से ही शुरू हो जाएंगी, जिसमें प्रदर्शनी, सत्र का आयोजन, यशवंत राव युवा पुरस्कार वितरण, जयपुर में जुलूस निकालना शामिल होगा, जो 26 नवंबर को अल्बर्ट हॉल में समापन से पहले विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। एबीवीपी के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि 27 नवंबर को समापन होगा।

चार महीने के अधिवेशन के दौरान एबीवीपी के छात्र नेता देश की मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर विचार करेंगे और तुष्टीकरण आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एबीवीपी की राजस्थान इकाई ने पहले से ही सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से एबीवीपी से जुड़े अधिकारी और कार्यकर्ता जुटेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News