कोरोना की आहट से जैन समाज ने कमर कसी

देश विदेश में कोरोना की आहट आते ही भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीनों को दुरुस्त करवाना आरम्भ कर दिया है;

Update: 2022-12-29 22:59 GMT

रायपुर। देश विदेश में कोरोना की आहट आते ही भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीनों को दुरुस्त करवाना आरम्भ कर दिया है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि जैन दादाबाड़ी में आज सभी 28 मशीनों को रिपेयरिंग कराया गया है जो पाट्र्स खराब हुए उसे बदला जा रहा है।

महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो दूसरी लहर की तरह जैन दादाबाड़ी से ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि पूर्व में कोरोना पीडि़त लोगों में ब्लड शुगर व बी पी संबंधित परेशानियां देखी जा रही है।

कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद भी साईड इफेक्ट से ब्लड शुगर व बी पी बहुतायत में पाए जा रहे हैं। ब्लड शुगर व बी पी में उतार चढ़ाव एकदम से होने पर व्यक्ति का जीवन समाप्त हो जाता है। डॉ की सलाह पर ऐसे परिवारों को ब्लड शुगर नापने हेतु ग्लूको मीटर व ब्लड प्रेशर नापने की मशीन दी जावेगी।

जिससे समय पर जांच कर जान बचाई जा सके। निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह ने कहा कि पिछले साल भी जैन दादाबाड़ी से 1500 कोरोना पीडि़तों को ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर देकर जीवन रक्षा की गई थी।

मुख्य सलाहकार कमल भंसाली व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि कोरोना लहर में जरूरत पडऩे पर 50 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर व 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। जिससे जरूरत अनुसार कोरोना पीडि़तों को सहयोग किया जावेगा।

Full View

Tags:    

Similar News