जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग में जवान घायल
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र से हुई स्नाइपर फायरिंग में आज एक जवान घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-13 15:16 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र से हुई स्नाइपर फायरिंग में आज एक जवान घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह घटना केरी इलाके में हुई।
एक अधिकारी ने कहा, "जवान को विमान से इलाज के लिए सेना अस्पताल भेजा गया।"
नौशेरा इलाके के इसी जिले में दो दिन पहले नियंत्रण रेखा के निकट लैंडमाइन विस्फोट में एक मेजर सहित दो सैनिक शहीद हो गए थे।