ममता के गढ़ में ‘जय श्री राम’ पर फिर मचा सियासी घमासान

भाजपा जय श्री राम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड ममता बनर्जी को भेजेगी;

Update: 2019-06-02 11:21 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की लाख कोशिशों के बाद भी बीजेपी दीदी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रही, जिसके बाद पश्चिम बंगाल में मचा चुनावी घमासान बेशक खत्म हो गया हो, लेकिन अब बंगाल की राजनीति जय श्री राम को लेकर गरमाने लगी है, जिसको लेकर बीजेपी की तरफ से एक फैसला किया गया है।

राम के नाम पर अपनी नैया पार लगाने वाली मोदी सरकार एक बार फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज हो गई है। जनता अब इस उम्मीद में है कि कब अयोध्य में राम लला का मंदिर बनेगा। अब राम मंदिर का तो पता नहीं लेकिन बीजेपी इन दिनों सिर्फ जय श्री राम के नारे को बुलंद करती दिख रही है, चाहे वो यूपी हो या पश्चिम बंगाल।

हाल ही में बीजेपी के कार्यकर्ता उस जगह प्रदर्शन के दौरान 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता बैठक कर रहे थे। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। जिसको लेकर माहौल बनाया गया कि जय श्री राम के नारों को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ''जय श्री राम" लिखे हुए दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है जिन पर 'जय श्रीराम लिखा होगा।

Full View

Tags:    

Similar News