जय राम ठाकुर ने की ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना' की शुरुआत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए कटिबद्ध है;

Update: 2018-08-06 15:33 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए कटिबद्ध है। ठाकुर ने चंबा में योजना की शुरुआत की घोषणा कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि योजना के तहत अल्पसंख्यकों को कन्या के विवाह के अवसर पर पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, गरीबों के इलाज के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता और वृद्धों, विधवाओं और शारीरिक रूप से अपंग अल्पसंख्यकों को चार सौ रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जायेगी। इनमें से कुछ सहायता राशि वक्फ बोर्ड की तरफ से दी जायेगी।

चंबा पहुँचने पर स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित जनता द्वारा स्वागत अभिनंदन के बाद यहाँ विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं शुभारंभ किए ।
चंबा की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएँ ।#शिखरकीओरहिमाचल pic.twitter.com/tkBLP2fDUV

— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 5, 2018


 

उन्होंने कहा कि इसीके साथ मुस्लिम समुदाय को पर्याप्त कब्रिस्तान भी मुहैया कराये जायेंगे तथा सभी उपायुक्तों को कब्रिस्तान के लिए जमीन की पहचान करने के निर्देश दिये गये हैं।

ठाकुर ने कहा कि चंबा में शीघ्र ही गुज्जर भवन का निर्माण किया जायेगा। राज्य के वक्फ बोर्ड राजबली ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत किया। 

Full View

Tags:    

Similar News