जगदलपुर-विशाखापट्टनम विमानसेवा रद्द होना जनता से ठगी : कांग्रेस

जगदलपुर-विशाखापट्टनम विमान सेवा की उड़ान उद्घाटन के दूसरे दिन ही रद्द किए जाने को कांग्रेस ने धोखेबाजी का एक और नमूना बताया है;

Update: 2018-06-16 22:40 GMT

रायपुर। जगदलपुर-विशाखापट्टनम विमान सेवा की उड़ान उद्घाटन के दूसरे दिन ही रद्द किए जाने को कांग्रेस ने धोखेबाजी का एक और नमूना बताया है। प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए भाजपा सरकार ने आधी-अधूरी तैयारी के साथ इस विमान सेवा का प्रधानमंत्री से उद्घाटन करवा दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस जुगत में रहते हैं कि येन-केन प्रकारेण वे फीता काट लें, भले ही जिन योजनाओं और सुविधाओं का लोकार्पण कर रहे हैं वह दूसरे दिन ही बन्द क्यों न हो जाए। उद्घाटन के पहले अनुमति की सारी औपचारिकताओं को पूरा नहीं करना ही बताता है, सरकार की नीयत में खोट था। इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ के पिछले प्रवास में दल्लीराजहरा रावघाट परियोजना के लोकार्पण में हड़बड़ी दिखाई गई थी। 

उन्होंेने कहा कि प्रधानमंत्री से उद्घाटन करवाने के लिए भानुप्रतापपुर से जगदलपुर सेवा के लिए नई चमचमाती ट्रेन सजा-धजा कर उधार मांगकर लाया गया, दूसरे दिन ही उस नई ट्रेन को वापस भेज कर इस मार्ग पर जीर्ण-शीर्ण कोच वाली ट्रेन को परिचालन किया जाने लगा। उत्तर प्रदेश के बागपत में भी मोदी लोकार्पण की लालसा इतनी प्रबल थी, उन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और मेरठ हाइवे में मात्र 9 किमी की सड़क का उद्घाटन कर उसे देश का पहला ग्रीन हाइवे घोषित कर दिया था। 

शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकारों के शिलान्यास, लोकार्पण उसके चुनावी वायदों के समान ही जुमलेबाजी साबित हो रहे हैं। जनता में भ्रम फैलाने और चुनावी नफे नुकसान को देखते हुए शिलान्यास किए जा रहे है और जो परियोजनाएं पूर्व की सरकारों के समय शुरू किए थे श्रेय लेने की होड़ में उनको पूरा किए बिना ही उद्घाटन किए जा रहे हैं। जनता भाजपा की इन करतूतों को देख और समझ रही है इसका पूरा हिसाब आने वाले चुनावों में करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News