राष्ट्रीय स्तर पर बन रही नक्सली उन्नमूलन रणनीति
जगदलपुर ! बस्तर में नक्सलियों द्वारा जिस तरह से सुकमा जिले के बुर्कापाल में 25 जवानों को मौत के घाट उतारा इससे सरकार सख्ते में है।;
सुरक्षा सलाहकार डोभाल करेंगे विडियो क्रान्फ्रेंसिंग
जगदलपुर ! बस्तर में नक्सलियों द्वारा जिस तरह से सुकमा जिले के बुर्कापाल में 25 जवानों को मौत के घाट उतारा इससे सरकार सख्ते में है। मोदी सरकार के आने के बाद यह देश के अंदर आंतरिक आतंकवाद का सबसे बड़ा नमूना है। डेढ़ माह में एक ही इलाके में माओवादी जिस तरह से दो घटनाओं को अंजाम देते हैं इसके बाद सरकार के पास जवाब कम हो जाता है। मोदी सरकार ने इस मामले में सख्त रवैय्या अपनाने की सोच ली है। माओवादियों के खिलाफ अब ऐसा लगने लगा है कि गन बैटल होगा। प्रदेश के मुखिया डा रमन सिंह ने कह दिया है कि माओवादियों से बात के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। इसके अलावा चर्चित और नामी माओवादियों के खिलाफ सरकार ने जिंदा या मुर्दा लाए जाने को लेकर नगद इनाम घोषित कर दिया है। बस्तर में ऑपरेशन क्लिन के संकेत इससे भी मिल रहे हैं कि नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने इलाके का जायजा लेने के बाद यह स्पष्ट किया है कि इलाके के सभी विकास कार्य को अंजाम देने वाली फ ोर्स को हटा लिया गया है। फ ोर्स अब सिर्फ नक्सल मोर्चे पर ही होगी। जवानों की शहादत के बाद अब केन्द्र और राज्य की सरकार ने इस मामले को चुनौति के रूप में लिया है। इसके चलते ही सिक्युरिटी एडवाइजर विजय कुमार तीन दिन में दूसरी बार बस्तर पहुंच रहे हैं। वे पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अफ सरों की मीटिंग लेंगे। बैठक में सुरक्षा बलों से बार.बार चूक क्यों हो रही है इस बात का मंथन किया जाएगा। उधर नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए 2 मई को भारत सरकार की राज्य सरकार के अफ सरों के साथ एक अहम बातचीत होने जा रही है। प्रधानमंत्री के बेहद करीबी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दिल्ली से वीडियो कांफ्रें सिंग के जरिये इस मीटिंग को संबोधित करेगे। इस बैठक के लिए बस्तर के आईजीए डीआईजी समेत सातों जिले के कलेक्टर और एसपी को रायपुर बुलाया गया है। विदित हो कि अजित डोभाल ने ही े पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का सारा प्लान खुद तैयार किया था। मालूम हो कि अजीत डोबाल ने डेढ़ साल पहले ही बस्तर का दौरा किया था और उस दौरान वे सुकमा के इलाकों में ही पहुंचे थे।