जाधव की गतिविधियां भारतीय नीति की अभिव्यक्ति: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आज अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में भारत पर आरोप लगाए और कहा कि कुलभूषण जाधव उसकी धरती पर आतंकी और विध्वंसक गतिविधि में संलिप्त था;

Update: 2019-02-19 23:17 GMT

द हेग। पाकिस्तान ने आज अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में भारत पर आरोप लगाए और कहा कि कुलभूषण जाधव उसकी धरती पर आतंकी और विध्वंसक गतिविधि में संलिप्त था, जो कि 'भारतीय नीति की वास्तविक अभिव्यक्ति है।'

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने कहा, "1947 से ही भारत, पाकिस्तान को बर्बाद करने की नीति चला रहा है। पिछले कुछ वर्षो में यह कई रूपों और अभिव्यक्तियों के जरिए परिलक्षित हुई है।"

इससे एक दिन पहले भारत के वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान पर निशाना साधा था और कहा था कि जाधव के मुकदमे में कोई सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, इसलिए उसे तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।

भारत के पूर्व सॉलीस्टिर जनरल ने अपनी तीन घंटे की प्रस्तुति के दौरान कहा कि जासूसी के लिए जाधव को हिरासत में रखना 'गैर-कानूनी' है।

खान ने कहा कि जाधव का नाम एफआईआर में उसकी गतिविधियों के लिए उसकी न्यायिक स्वीकारोक्ति से पहले से है।

अपना पक्ष रखते हुए खान ने कहा कि 'जाधव ने पाकिस्तान में अराजकता के लिए बम विस्फोट किए, अपहरण व अन्य गैर कानूनी काम किए।' उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑन रिकार्ड पानी को पाकिस्तान के विरुद्ध हथियार के रूप में प्रयोग करने की बात कही है।

Full View

Tags:    

Similar News