IND-AUS के पहले टेस्ट में ही जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप
नागपुर टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारत पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं;
नागपुर। नागपुर टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारत पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 'फॉक्स क्रिकेट' चैनल ने जडेजा का एक वीडियो शेयर किया। इसमें जडेजा अपनी उंगली पर कुछ लगाने के बाद बॉलिंग करते नजर आए। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जडेजा की इस हरकत को बॉल टेम्परिंग से जोड़ दिया। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पूछा कि जडेजा अपनी उंगली पर क्या लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उस वक्त का है जब ऑस्ट्रेलियन टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन था और जडेजा बॉलिंग कर रहे थे। वीडियो में नजर आया कि जडेजा बॉल लेकर मोहम्मद सिराज के पास पहुंचे।
सिराज के हाथ में लगी कुछ चीज उन्होंने अपने हाथ में ली और अपनी बॉलिंग फिंगर पर उसे लगाने लगे। हालांकि बीसीसीआई ने आरोपों को खारिज कर दिया।