'रेस 3' के लिए घुड़सवारी सीख रही हैं जैकलिन फर्नांडिस
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक है, जो कुछ नया सीखना पसंद करती हैं और इस बार वह घुड़सवारी सीख रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 17:34 GMT
मुंबई। अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक है, जो कुछ नया सीखना पसंद करती हैं और इस बार वह घुड़सवारी सीख रही हैं। इससे पहले जैकलिन पोल डांसिंग और पियानो सीख चुकी है।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया, "विटामिन डी लेने का सबसे बेहतर और आसान उपाय।"
@amateurridersclub the best way to get your Vitamin D for the day!! 🌈 https://t.co/TqT8YuWM9w pic.twitter.com/Mz6HFZrAlj
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग खत्म की है, जिसमें जैकी एक बार फिर सलमान खान के साथ नजर आएंगी। 'रेस 3' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।