"बच्चन पांडे" में हुई जैकलिन फर्नांडीस की एंट्री, अक्षय कुमार के साझा करेंगी स्क्रीन
साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर से एक्शन कॉमेडी लेकर आ रहे हैं;
नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर से एक्शन कॉमेडी लेकर आ रहे हैं। जी हां इस बार "बच्चन पांडे" के जरिए नाडियाडवाला एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने की तैयारी में है। आज मंगलवार को इस फिल्म की से एख और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। जी हां अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी के बाद अब बच्चन पांडे से जैकलिन फर्नांडीस भी जुड़ गई हैं। बच्चन पांडे में जैकलिन फर्नांडीस भी काम करेंगी इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने ने ही की है।
फर्नांडीस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि वो अक्षय़ कुमार के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार है। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा "मैं फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं और 'जुड़वां' और 'हाउसफुल' के बाद 'बच्चन पांडे' हमारी एक साथ 8वीं फिल्म है. मैं एक बार फिर अक्षय के साथ रीयूनियन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"
Super excited to join #SajidNadiadwala's #BachchanPandey gang 💥
My 'Happy Place' with Nadiad @akshaykumar & the whole crew at @NGEMovies ♥️@kritisanon @farhad_samji @ArshadWarsi @WardaNadiadwala pic.twitter.com/YO7oxf3g7y
आपको बता दें कि इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। अक्षय कुमार का किरदार 'बच्चन पांडे एक गैंगस्टर है जो अभिनेता बनने की इच्छा रखता है। जहां अक्षय कुमार गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे तो वहीं कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी। बच्चन पांडे के दोस्त की भूमिका निभाने के लिए अरशद वारसी को चुना गया है। अब जैकलिन फर्नांडीस भी इस फिल्म से जुड़ गई हैं। अब देखना होगा कि उनको इस फिल्म में दर्शक किस किरदार में देखते हैं।