जैकमैन को मिला ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान
अभिनेता रेयान रेनॉल्डस अपने दोस्त ह्यू जैकमैन को लेकर काफी खुश हैं। दरअसल जैकमैन को ऑस्ट्रेलिया के कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर खिताब से सम्मानित किया गया;
कैनबरा । अभिनेता रेयान रेनॉल्डस अपने दोस्त ह्यू जैकमैन को लेकर काफी खुश हैं। दरअसल जैकमैन को ऑस्ट्रेलिया के कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर खिताब से सम्मानित किया गया है, जिसे लेकर रेयान ने स्टार की काफी तारीफ की हैं। एसबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जैकमैन को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के चार स्तरों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। इस दौरान उनकी पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस(23) भी उनके साथ थी। यह सम्मान उन्हें 13 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में गवर्नर जनरल डेविड हर्ले द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया।
'द वूल्वरिन' स्टार को यह सम्मान मिलने पर रेनॉल्डस ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त की तारीफ की।
उन्होंने लिखा, "ह्यू एक बेहतरीन, दयालु, सबसे मेहनती, उदार और सबसे प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं, जिन्हें मुझे अपना दोस्त कहने का सौभाग्य मिला है।"