गणपति विसर्जन के बाद सफाई अभियान में शामिल हुए जैकी भगनानी
बॉलीवुड अभिनेता व निर्माता जैकी भगनानी गणपति विसर्जन के बाद कल समुद्र तट की सफाई के लिए यहां गिरगांव चौपाटी पहुंचे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-14 14:09 GMT
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता व निर्माता जैकी भगनानी गणपति विसर्जन के बाद कल समुद्र तट की सफाई के लिए यहां गिरगांव चौपाटी पहुंचे। हर साल गणेश विसर्जन समारोह के बाद कई स्वयंसेवक समुद्र तट की सफाई की पहल करते हैं, जिनमें जैकी भी शामिल हैं। जैकी ने कहा, "हम सभी को अपने ग्रह को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस दौर और समय में यह आश्यचर्यजनक है कि कैसे लोग सक्रिय रूप से साथ आ रहे हैं और समुद्र तटों की सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं। मेरा मानना है कि हमें अपने वातावरण को रहने लायक बनाने के लिए प्लास्टिक और इसके उत्पादों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। मैं लोगों आग्रह करता हूं कि वे प्रकृति को अपना परिवार मानें।"
काम की बात करें तो जैकी की फिल्म 'चूड़ियां' 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है।