जबलपुर: स्वाइन फ्लू से अब तक 26 की मौत

मध्यप्रदेश के महाकोशल अंचल में आने वाले जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अभी तक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।;

Update: 2017-10-11 15:58 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के महाकोशल अंचल में आने वाले जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अभी तक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।  शासकीय मेडिकल अस्पताल के डॉ. दीपक बरकड़े के अनुसार जिले में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीमारी से अभी दो मरीज अस्पताल में भर्ती। इस वर्ष 246 व्यक्तियों के सेंपल जांच के लिए भेजे गये थे, जिसमें से 86 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाया गया था और इनमें से 26 मरीजों की मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि स्वाइल फ्लू का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। विगत दिवस भेजे गये अधिकांश सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

Tags:    

Similar News