जम्मू एवं कश्मीर :तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम,4 आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-26 11:26 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह अभियान श्रीनगर से लगभग 120 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर सीमा के तंगधार में शुरू हुआ, जो अभी भी चल रहा है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "आज तड़के घुसपैठ का प्रयास कर रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।"