जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में जी20 बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की;

Update: 2023-05-04 20:56 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में जी20 बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उपराज्यपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "जी20 देश के लिए गर्व की बात है। हमें श्रीनगर में जी20 बैठक का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।"

उन्होंने विभागों से इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए उत्साहपूर्वक योगदान देने को कहा।

बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अरविंद सिंह (वर्चुअल मोड के माध्यम से), मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, वित्तीय आयुक्त (गृह) आर.के. गोयल, डीजीपी दिलबाग सिंह, जी20 सचिवालय के विशेष सचिव और संयुक्त सचिवों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News