जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

 जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को;

Update: 2018-09-24 14:49 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।  कर्नल कालिया ने बताया कि एलओसी के पास नियमित गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने रविवार को पीओके की तरफ से आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा।

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। 

रविवार को अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों ने अपना अभियान रोक दिया था। आज सुबह अभियान दोबारा शुरू किया गया। ताजा जानकारी मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। 

Full View

Tags:    

Similar News