गरीब पीड़ित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना अधिकारियों का काम: श्रीकान्त शर्मा

गरीब पीड़ित को बगैर देरी न्याय दिलाने का संकल्प दोहराते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने आज कहा कि पात्र लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना अधिकारियों का काम है;

Update: 2018-06-09 13:37 GMT

मथुरा।  गरीब पीड़ित को बगैर देरी न्याय दिलाने का संकल्प दोहराते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने आज कहा कि पात्र लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना अधिकारियों का काम है और इसमें किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। 

उन्होंने कहा कि जिसकी कोई सिफारिश करने वाला नहीं है उसके लिए उनकी सिफारिश समझी जाय और यदि गरीब पीड़ित अनावश्यक भाग दौड़ से परेशान होकर उनके पास आयेगा तो संबंधित एसडीएम को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 शर्मा ने कहा कि एसडीएम को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र के सभी गरीब एवं पीड़ितों की सुनवाई हो रही है। पात्र लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि अगली बैठक में विभागवार दिये गये निर्देशों के अनुपालन की प्रगति देखी जायेगी। तहसीलों से अतिक्रमण की शिकायतें आ रही हैं जिनका परीक्षण कर अवैध अतिक्रमणोें को हटवाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News