इटारसी: मिग 29 आयुध निर्माणी की शोभा बढ़ाएगा

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी ऑर्डिनेंस फेक्टरी के बाहर लड़ाकू विमान मिग 29 रखे जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।  इस विमान को कारखाने के बाहर शो पीस के तौर पर रखा जायेगा;

Update: 2017-05-13 11:29 GMT

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थित आयुध निर्माणी (ऑर्डिनेंस फेक्टरी) के बाहर लड़ाकू विमान मिग 29 रखे जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। 
इस विमान को कारखाने के बाहर शो पीस के तौर पर रखा जायेगा। 

आयुध निर्माणी सूत्रों के मुताविक मिग 29 इटारसी लाने के लिए आयुध निर्माणी और रक्षा मंत्रालय के बीच पत्र व्यवहार किया जा रहा है।  इटारसी के इस कारखाने के मुख्यद्वार पर अभी 1962 और 1971 में पाकिस्तान सेना को परास्त करने वाले विजयंत टैंक रखे गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं।

अब यहीं भारतीय नौसेना के विमानवाहक युद्धपोतों पर तैनात रहने वाले मिग 29 को रखने की तैयारी की जा रही है। भारत सरकार से हरी झंडी मिलते ही मिग 29 इटारसी लाया जायेगा। 
 

Tags:    

Similar News