इटली ने दोस्ताना मैच में अमेरिका को 1-0 से दी मात
माटेओ पोलिटानो की ओर से 94वें मिनट में किए गए गोल के दम पर इटली ने एक दोस्ताना मैच में अमेरिका को 1-0 से मात दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-21 15:21 GMT
गेंक (बेल्जियम)। माटेओ पोलिटानो की ओर से 94वें मिनट में किए गए गोल के दम पर इटली ने एक दोस्ताना मैच में अमेरिका को 1-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के लिए यह इस सीजन का आखिरी मैच था।
इटली ने शुरुआत से ही इस मैच पर अपना दबदबा बनाया हुआ था और उसने अमेरिका को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया।
अमेरिका के अंतरिम कोच डेव सराचान ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में 10 बदलाव किए थे, लेकिन इसके बावजूद भी उसे जीत हासिल करने का मौका नहीं मिला।