टॉक शो क्वीन ओपरा विनफ्रे के साथ शूटिंग करना शानदार रहा : बायर्नी

हॉलीवुड अभिनेत्री रोज बायर्नी का कहना है कि टॉक शो क्वीन ओपरा विनफ्रे के साथ नई टीवी सीरीज 'द इंमोर्टल लाइफ ऑफ हेनिरेटा लैक्स' की शूटिंग शानदार रही;

Update: 2017-04-20 13:45 GMT

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री रोज बायर्नी का कहना है कि टॉक शो क्वीन ओपरा विनफ्रे के साथ नई टीवी सीरीज 'द इंमोर्टल लाइफ ऑफ हेनिरेटा लैक्स' की शूटिंग शानदार रही। इस सीरीज में विनफ्रे, बायर्नी के साथ एक विशेष दृश्य में दिखाई देंगी।

बायर्नी ने 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "यह बहुत गंभीर दृश्य था। हम अपना अभिनय करना चाहते थे और इसके लिए हमने खुद को तैयार किया। 

बायर्नी ने कहा, "यह आपकी जिंदगी के उन कुछ खास पलों में से एक था और बिल्कुल अवास्तविक सा था।" 

बायर्नी ने यह भी बताया कि वह विनफ्रे को लेकर काफी डरी हुई थी लेकिन सेट पर उन्हें जानने का मौका मिला।

Tags:    

Similar News