'ट्वाइलाइट' छोड़ने में 10 वर्ष लग गए : रॉबर्ट पैटिंसन
अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने कहा कि उन्हें 'ट्वाइलाइट' फ्रेंचाइजी को छोड़ने में 10 वर्ष लग गए, लेकिन उन्हें इसका पछतावा नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 15:48 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने कहा कि उन्हें 'ट्वाइलाइट' फ्रेंचाइजी को छोड़ने में 10 वर्ष लग गए, लेकिन उन्हें इसका पछतावा नहीं है। पैटिंसन ने वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' से कहा, "मैंने सीक्वलों के लिए करार करने में जितनी जल्दी दिखाई, उसे छोड़ने में उतना ही अधिक, 10 वर्ष से अधिक समय लग गए।"
हालांकि, वह 'ट्वाइलाइट' से दवाब महसूस नहीं करते थे और उन्हें ऐसा भी नहीं लगता था कि इसके बिना उनका करियर नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा, "मैं इसमें फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं हमेशा इसे सही कदम मानता था। मैंने इसके लिए दवाब महसूस नहीं किया।" अपने करियर की व्यवसायिक सफलता पाने के बावजूद पैटिंसन को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी वर्तमान फिल्में कितनी कमाई करती हैं।