गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाना गलत: शिव सेना
शिव सेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाने की कड़ी आलोचना की है। शिव सेना के मुख पत्र “सामना” के आज के संपादकीय में लिखा गया है;
मुंबई। शिव सेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाने की कड़ी आलोचना की है। शिव सेना के मुख पत्र “सामना” के आज के संपादकीय में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री के रोकने के बावजूद तथाकथित गोरक्षक मान नहीं रहे हैं।
पूरे देश में कहीं न कहीं गोमांस ले जाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों की भीड किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाकर उसे पीटते हैं जो किसी भी तरह से सही नहीं है।
यदि हिंदू गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनायेंगे तो यह एक तरह से पाकिस्तान को खुश करने जैसा होगा क्योंकि पाकिस्तान यहीं चाहता है भारत में हिंदू-मुस्लिम दंगे हों।
उन्होंने कहा क्या कारण है कि प्रधानमंत्री के कडी चेतावनी के बावजूद गोरक्षा के नाम पर हमला थम नहीं रहा।यह पूरी तरह अमानवीय कृत्य है जिसका कोई भी समर्थन नहीं कर सकता।गोरक्षा के नाम पर हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगे हों यही तो पाकिस्तान चाहता है।इसलिए देश में शांति बनाए रखने के लिए कानून को अपना काम करने दें।
संपादकीय में आगे लिखा है कि भारत में भले ही हिंदू विचारधारा की सरकार है लेकिन तालिबानियों की सरकार नहीं है यह बात सबको समझना चाहिए। गोरक्षक जिस तरह के काम कर रहे हैं यह देश हित में नहीं है इसलिए किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरुरत नहीं है।