जायन मलिक से संपर्क कर पाना बहुत ही मुश्किल

 गायक निएल होरान ने पिछले कुछ समय से अपने पूर्व बैंड वन डाइरेक्शन में साथ काम करने वाले गायक जायन मलिक से बात नहीं की है और कहा कि उनके करीब जाना हमेशा मुश्किल रहा है;

Update: 2017-10-21 12:41 GMT

लंदन।  गायक निएल होरान ने पिछले कुछ समय से अपने पूर्व बैंड वन डाइरेक्शन में साथ काम करने वाले गायक जायन मलिक से बात नहीं की है और कहा कि उनके करीब जाना हमेशा मुश्किल रहा है। होरान मानते हैं कि जायने हमेशा से सबसे मुश्किल व्यक्ति रहे हैं और उनके करीब जाना आसान नहीं रहा है।

होरान ने 'द सन डॉट को डॉट यूके' को बताया, "मैंने जायन से पिछले कुछ समय से बात की है। मैंने क्रिसमस और फिर उसके बाद कुछ महीने पहले उनसे बात की थी।"

होरान ने आगे बताया, ज्यादा लोग यह नहीं कह पाएंगे कि वह जायन के करीब जा पाएं। उनसे संपर्क कर पाना बहुत ही मुश्किल है। वह हमेशा अपने नंबर भी बदलते रहते हैं।

Tags:    

Similar News