नसबंदी के लिए आई महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कराना शर्मनाक : शालिनी
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने हैरत जाहिर करते हुए कहा कि नसबंदी के लिए बुलाई गई इन महिलाओं को एक तो 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक भूखा-प्यासा रखा गया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने जशपुरनगर में नसबंदी के लिए सौ-सौ किलोमीटर दूर से बुलाई गई महिलाओं को भूखे-प्यासे रखकर बैरंग लौटाने के मामले में पीडि़त महिलाओं के खिलाफ ही अपराध दर्ज किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार और उसकी प्रशासनिक मशीनरी पर तीखा हमला बोला है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि इस मामले ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के महिला विरोधी चरित्र को बेनकाब कर दिया है जिसकी नाक के नीचे स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा नसबंदी के लिए बुलाई गई महिलाओं के साथ इस तरह का शर्मनाक व्यवहार किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने हैरत जाहिर करते हुए कहा कि नसबंदी के लिए बुलाई गई इन महिलाओं को एक तो 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक भूखा-प्यासा रखा गया और बाद में उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा था। मितानिनों और परिजनों के साथ पहुँचीं ये महिलाएँ इन अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर आवास पर धरना पर बैठ गईं जिन्हें संतोषजनक जवाब देकर स्थिति पर काबू पाने में प्रशासन के अधिकारी नाकामयाब रहे और फिर अपने अधिकारी होने का रुतबा दिखाकर इन पीडि़त महिलाओं के खिलाफ ही कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कहते हुए महामारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करा दिया। श्रीमती राजपूत ने कहा कि कदम-कदम पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाती प्रदेश सरकार और उसकी नौकरशाही कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर नसबंदी शिविर के लिए बुलाई गईं महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव न केवल अपमानपूर्ण, अपितु आपत्तिजनक है।
श्रीमती राजपूत ने कहा कि प्रशासन ने नसबंदी के लिए बुलाई गई महिलाओं के खान-पान के इंतजाम में अपने नाकारापन को ढंकने के लिए जिस तरह महिला-शक्ति को प्रताडि़त करने का काम किया है, उसकी भाजपा महिला मोर्चा घोर निंदा करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि महिलाओं के साथ हुई इस ज्यादती के लिए पूरे प्रदेश की महिलाओं से नि:शर्त क्षमायाचना करें और उनके खिलाफ दर्ज मामला तत्काल वापस ले, अन्यथा महिला मोर्चा महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा की लड़ाई लडऩे सडक़ पर उतरेगी।