निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए काम करना भी देशभक्ति है: आलिया भट्ट

फिल्म 'राजी' में जासूस का किरदार निभा रही आलिया भट्ट का कहना है कि उन्होंने देशभक्ति की एक नई परिभाषा सीखी है, जो देश पर सिर्फ गर्व महसूस करने के बजाए निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए काम करना;

Update: 2018-05-06 17:59 GMT

मुंबई। फिल्म 'राजी' में जासूस का किरदार निभा रही आलिया भट्ट का कहना है कि उन्होंने देशभक्ति की एक नई परिभाषा सीखी है, जो देश पर सिर्फ गर्व महसूस करने के बजाए निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए काम करना है।

   

आलिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "मैंने सीखा है कि हम जिसे देशभक्ति समझते हैं, वह सच्ची देशभक्ति से बिल्कुल अलग है। हम कहते हैं कि हम देशभक्त हैं क्योंकि हम इस देश में रह रहे हैं और हम अपने देश से प्यार करते हैं लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं है।"

उन्होंने कहा, "हमें उन गतिविधियों में भाग लेना होगा, जो हमारे लिए नहीं बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए फायदेमंद हो। इस किरदार को पर्दे पर जीते हुए मैंने यही सीखा। सोशल मीडिया पर इतने फोलोअर्स होने का क्या फायदा, जब मैं आवाज ही नहीं उठा सकती।"

Tags:    

Similar News