जलवायु परिवर्तन के खिलाफ साथ मिलकर काम करना जरूरी : जावड़ेकर

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए सभी देशों को साथ मिलकर काम करना जरूरी है।;

Update: 2020-04-27 15:10 GMT

नयी दिल्ली। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए सभी देशों को साथ मिलकर काम करना जरूरी है।

आज से ऑनलाइन शुरू हो रही दो दिवसीय ‘पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता’ से पहले एक वीडियो संदेश में श्री जावड़ेकर ने कहा कि कोविड-19 ने हमें दो बातें सिखाई हैं। उन्होंने कहा “पहला यह कि हम अलग-अलग रहकर काम नहीं कर सकते। हमारा भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है और हमें मिलकर काम करना होगा। दूसरा, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है, लेकिन यह (संयुक्त राष्ट्र में बनी सहमति के अनुरूप) ‘साझा किंतु अलग-अलग स्तर की जिम्मेदारी’(सीबीडीआर) होनी चाहिये।”

‘पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता’ का यह 11वाँ संस्करण है। पहली बार इसका आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। यह मंगलवार तक चलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने भारत का पक्ष स्पष्ट करते हुये कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 से मुकाबले के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो गयी है उसी प्रकार जलवायु परिवर्तन के मामले में भी हमें मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने वाली प्रौद्योगिकी सभी देशों को किफायती लागत पर उपलब्ध कराने की भी वकालत की। उन्होंने कहा “कोविड-19 के मामले में हमने देखा है कि क्यों आपदा से मुनाफाखोरी के बारे में नहीं सोचना चाहिये। यही बात जलवायु परिवर्तन पर भी लागू होती है।”

 

Full View

Tags:    

Similar News