प्रदूषण समाप्त करने के लिए हर मोर्चे पर काम करना जरूरी: जावडेकर

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि प्रदूषण किसी एक शहर या राज्य तक सीमित नहीं है;

Update: 2020-10-19 01:42 GMT

नई दिल्ली। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि प्रदूषण किसी एक शहर या राज्य तक सीमित नहीं है और इसे समाप्त करने के लिए हर मोर्चे पर काम करना जरूरी है।

श्री जावडेकर ने ‘फेसबुक लाइव’ के माध्यम से प्रदूषण की समस्या पर आम लोगों से सीधे संवाद के क्रम में कहा “सबको प्रदूषण की चिंता करनी चाहिये और इसे कम करने के लिए काम करना चाहिये। यह किसी एक शहर, गाँव या राज्य की समस्या नहीं है। यह पूरी दुनिया की समस्या है। प्रदूषण एक दिन समाप्त होने वाली चीज नहीं है और इसे समाप्त करने के लिए हर मोर्चे पर काम करना होगा।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने स्तर पर प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाये हैं, लेकिन यह हम सबकी जिम्मेदारी है। आम लोग भी अपने स्तर पर योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने वाहनों का रखरखाव अच्छी तरह करना चाहिये। कम दूरी तक जाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल न करें और पेट्रोल या डीजल वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें।

Full View

Tags:    

Similar News