चौधरी साहब के भरोसे पर खरा उतरना मेरा कर्तव्य : डॉ. राजकुमार सागवान
रालोद के जिला कार्यालय पर एनडीए गठबंधन प्रत्याशी का स्वागत;
मेरठ। एनडीए के साथ गठबंधन करने वाली रालोद इस बार बागपत से किसे टिकट देगी, इस फैसले पर पूरे देश की निगाहें टिकी थी। कई दिनों से चर्चाएं ये भी थी कि बागपत चैधरी परिवार की सीट कही जाती रही है तो चारू चैधरी को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। लेकिन अब इन सभी अटकलों को विराम देते हुए जयंत चैधरी के फैले ने सबकों चैंका दिया। बागपत सीट पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव डा. राजकुमार सांगवान को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर 1977 से चैधरी चरण सिंह, चैधरी अजीत सिंह व जयंत चैधरी ही चुनाव लड़ रहे थे। यानि 47 साल बाद परिवार से कोई सदस्य इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है। जयंत चैधरी ने डा. राजकुमार सांगवान की निष्ठा को देखते हुए इस अहम सीट की जिम्मेदारी सौंपी है।
सोमवार को मेरठ स्थित रालोद के जिला कार्यालय पर बागपत सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान का स्वागत किया गया। इस दौरान एक मीटिंग का आयोजन भी किया गया। मीटिंग में वक्ताओं ने गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतरने का आहवान किया। डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल हैं कि चैधरी जयंत सिंह जी की परंपरागत सीट पर मुझे छोटे से कार्यकर्ता को टिकट दिया और इतना विश्वास जताया, यह सब कार्यकर्ताओं की दुआ का असर है और मैं सभी को यकीन दिलाता हूँ कि मैं चैधरी साहब की उम्मीदों पर उतरकर पूरी मेहनत करके बागपत सीट को चैधरी जयंत सिंह की झोली में डालने का काम करूंगा। एक एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुद को सांगवान समझें और मेहनत करके जिताने का काम करें।
विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद ने कहा कि चैधरी जयंत सिंह जी का आभार कि उन्होंने सांगवान जैसे प्रत्याशी बागपत लोकसभा को दिए इनकी मेहनत जाया नही जाएगी आपका विश्वास बेकार नही जायेगा और भरपूर वोटों से जीता कर भेजेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि डॉ. राजकुमार सांगवान को उनकी तपस्या का फल मिला है और इनकी तपस्या को बेकार नही जाने देंगे जो विश्वास चैधरी जयंत सिंह द्वारा सांगवान साहब पर दिखाया है उस विश्वास को पूरा करेंगे। संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल(सामाजिक न्याय मंच) ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा का साझा प्रत्याशी रिकॉर्डतोड़ मतों के साथ जीतेगा। प्रदेश महासचिव रणबीर दहिया ने कहा कि हम मिलकर बागपत लोकसभा से राजकुमार सांगवान को बड़ी जीत दिलाने का काम करेंगे।
जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैधरी जयंत सिंह के द्वारा बागपत लोकसभा क्षेत्र और अपनी सीट को एक कार्यकर्ता को सौपने का मतलब की चैधरी साहब सभी कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैंजिसका जीता जागता उदाहरण डॉ. राजकुमार सांगवान हैं। कार्यक्रम में मुकेश जैन,पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, आतिर रिजवी, पूर्व विधायक चन्द्रवीर सिंह, ऐनुद्दीन शाह, वरिष्ठ पत्रकार मुकुल तोमर, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह सोम, विनय मल्लापुर, नरेंद्र खजूरी, अशोक चैधरी, दीपक तोमर, लावड़ चेयरमैन शकील कुरैशी, कलवा कुरैशी, शबाब आलम, संजय पनवाड़ी, अजीत प्रताप सिंह, दीपक गून, प्रताप लोईया, अनिकेत भारद्वाज, मारूफ अली क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक, डॉ. गुलजार, गौरव जिटोली, सतेंद्र तोमर,सुधीर चैधरी, प्रशांत जिला अध्यक्ष युवा, सन्देश चैधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं शुएब खान जिला महासचिव और अनुराग चैधरी रोहटा जिला सचिव तथा नरेश चैधरी सिवालखास विधानसभा बूथ कमेटी प्रभारी व फूल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष रोहटा मनोनीत किये। उनको जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा नियुक्ति पत्र सौपे गए।