इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पत्नी पर धोखाधड़ी के आरोप तय
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू पर सरकारी खजाने का कथित दुरूपयोग करने के लिए धोखाधड़ी और विश्वास तोड़ने के आरोप तय किए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-21 22:09 GMT
जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू पर सरकारी खजाने का कथित दुरूपयोग करने के लिए धोखाधड़ी और विश्वास तोड़ने के आरोप तय किए गए हैं। न्याय मंत्री ने यह जानकारी दी। 'मिल्स आर्डरिंग अफेयर' के रूप में पहचाने जाने वाले इस मामले में, गुरुवार को जेरूसलम मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर एक अभियोग के मुताबिक, "अभियोजकों ने कहा कि सारा नेतन्याहू ने 2010 से 2013 के दौरान प्रधानमंत्री के आवास पर 1 लाख डॉलर मूल्य के भोजन के पैसे चुकाने के लिए सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया।"
सीएनएन ने अभियोजकों के हवाले से कहा, उन्होंने कथित रूप से निजी शेफ को भी करीब 10,000 डॉलर का भुगतान किया।
सारा नेतन्याहू ने हालांकि इन आरोपों से इंकार किया है।