इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ
इजरायल की पुलिस ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से आज पूछताछ की;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 11:07 GMT
येरूशलम। इजरायल की पुलिस ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से आज पूछताछ की।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आधिकारिक आवास येरुशलम पहुंचे और उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू से राज्य के मुख्य अभियोजक और अटॉर्नी जनरल प्राधिकरण के साथ चल रहे धोखाधड़ी की जांच के मामले में कई घंटे तक पूछताछ हुई।
साल 2009 से सत्ता की बागडोर संभाल रहे प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ कोई आराेप नहीं लगाया गया है। लेकिन उन्होंने कुछ भी गलत करने से इन्कार किया है।