इजरायल के पीएम पत्नी सारा के साथ आगरा पहुंचे

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार के लिये इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ आज करीब पौने ग्यारह बजे आगरा पहुंच गये। ;

Update: 2018-01-16 12:15 GMT

आगरा।  दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार के लिये इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ आज करीब पौने ग्यारह बजे आगरा पहुंच गये। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह सीधे होटल पहुंचे। जहां से वह ताजमहल जायेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री के ताजमहल के दीदार के समय सामान्य पर्यटकों की ताजमहल परिसर में आवाजाही पर रोक लगायी गयी है।  इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किये गये हैं। ताजमहल का दीदार करने के बाद वह दिल्ली लौट जायेंगे।

 

Tags:    

Similar News