इजरायली स्वास्थ्य मंत्री लित्ज़मैन पत्नी समेत कोरोना से संक्रमित

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्ज़मैन और उनकी पत्नी चावा विश्व भर में फ़ैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ की जांच में पॉजिटिव पाए गए;

Update: 2020-04-02 09:57 GMT

तेल अवीव   । इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्ज़मैन और उनकी पत्नी चावा विश्व भर में फ़ैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ की जांच में पॉजिटिव पाए गए है।

टाइम्स ऑफ़ इजरायल के अनुसार लित्ज़मैन के कार्यालय ने बुधवार मध्य रात्रि एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि श्री लित्ज़मैन और उनकी पत्नी का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है। 71 वर्षीय लित्ज़मैन देश में कोरोना से ग्रसित होने वाले सबसे वरिष्ठ इजरायली अधिकारी है।

बयान के अनुसार  लित्ज़मैन और उनकी पत्नी आइसोलेशन में है और दोनों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी से संपर्क में आये सभी लोगों को भी जानकारी दे दी गयी है और क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी  लित्ज़मैन के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दे दी गयी है। बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि क्या श्री नेतन्याहू भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ संपर्क में आये थे या नहीं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बुधवार रात को ही अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी की है। उनके एक सहयोगी के वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह क्वारंटाइन में थे।

उल्लेखनीय है कि  नेतान्याहू के साथ महामारी संकट से निपटने में स्वास्थ्य मंत्री याकोव ने प्रमुख भूमिका निभाई है। वह प्रधानमंत्री के साथ हर महत्वपूर्ण बैठक में शामिल रहे है और देश में कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए है। इजरायल में अबतक 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है और करीब 6092 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है।

Full View

Tags:    

Similar News