इजरायल के एफ-15 लडाकू विमानों मध्य सीरिया पर किए हमले
मध्य सीरिया में इजरायल के एफ-15 लडाकू विमानों ने मध्य सीरिया के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर कल देर रात मिसाइलों से हमले किये;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-09 17:19 GMT
बेरुत। मध्य सीरिया में इजरायल के एफ-15 लडाकू विमानों ने मध्य सीरिया के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर कल देर रात मिसाइलों से हमले किये।
सीरिया सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए मीडिया ने यह जानकारी दी है।
सीरिया की समाचार एजेंसी साना के अनुसार, “ इजरायल ने सीरिया के टी-4 हवाई अड्डे पर लेबनान की जमीन से एफ-15 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और कई मिसाइलों से हमले किये।