इजरायली हवाई हमले में मीडिया कार्यालयों की इमारत ध्वस्त
इजरायल की ओर से शनिवार को दोपहर बाद किये गये हवाई हमले में एसोसिएटेड प्रेस और अल जजीरा समाचार आउटलेट के कार्यालयों की इमारतें ध्वस्त हो गयीं;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-16 07:37 GMT
गाजा। इजरायल की ओर से शनिवार को दोपहर बाद किये गये हवाई हमले में एसोसिएटेड प्रेस और अल जजीरा समाचार आउटलेट के कार्यालयों की इमारतें ध्वस्त हो गयीं।
सूत्रों ने कहा, “ इजरायल की वायु सेना ने हवाई हमला कर गाजा शहर स्थित अल-जाला बहुमंजिली इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल-जज़ीरा जैसे कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय थे।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले दिन में इज़राइल ने इमारत में स्थित कंपनियों को एक घंटे के भीतर आसन्न हमले की चेतावनी दी थी, जिसके बाद कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और वे सड़कों पर भाग गए।
टावर ब्लॉक में कई अपार्टमेंट और अन्य कार्यालय भी शामिल थे।