इजरायली हवाई हमले में दो सैनिक घायल : सीरिया

सीरियाई सेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल की तरफ से दक्षिण सीरियाई प्रांत कुनीतरा में किये गए हवाई हमले में उसके दो सैनिक घायल हो गए।;

Update: 2020-07-25 11:02 GMT

बेरुत । सीरियाई सेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल की तरफ से दक्षिण सीरियाई प्रांत कुनीतरा में किये गए हवाई हमले में उसके दो सैनिक घायल हो गए।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने शुक्रवार को कहा था कि सीरिया की तरफ से किये गए हमले के बदले में सेना के हेलीकॉप्टर ने बड़ी संख्या में दक्षिण सीरिया में अलग-अलग ठिकानों पर हमले किये हैं।

इसके बाद सीरियाई सेना ने कहा,"इजरायल के हेलीकॉप्टर ने कुनीतरा प्रांत के अग्रिम ठिकानों पर मिसाइल दागी जिसमें दो सैनिक घायल हो गए।" इसके अलावा सीरियाई स्टेट टीवी के अनुसार हमले की आवाज कुनीतरा के हैदर शहर तक सुनाई दी।

Full View

Tags:    

Similar News