इजराइल के प्रधानमंत्री ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, यूक्रेन संकट पर हुई बातचीत

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट मास्‍को पहुंचे हैं, जहां उनकी मुलाकात रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से हुई है;

Update: 2022-03-05 23:48 GMT

मास्‍को। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट मास्‍को पहुंचे हैं, जहां उनकी मुलाकात रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से हुई है। रूस-यूक्रेन जंग के बीच इजरायली पीएम के मास्‍को पहुंचने को काफी अहम समझा जा रहा है। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं कि इजरायल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्‍त करने में अहम भूमिका निभा सकता है। इजरायल को इस स्थिति में संभावित मध्‍यस्‍थ के तौर पर देखा जाता रहा है।

रूस-यूक्रेन में जारी जंग के 10वें दिन इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट शनिवार को मास्‍को पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात राष्‍ट्रपति पुतिन से हुई। उन्‍होंने बुधवार को भी पुतिन से यूक्रेन में जंग के मसले पर बात की थी और अब उनका मास्‍को दौरा हुआ है। इजरायली पीएम का मास्‍को दौरा ऐसे समय में हुआ है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यूरोप में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पूरी दुनिया में मानवीय संकट को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News