लाल सागर में ईरानी जहाज पर हमले को लेकर इजरायल, अमेरिका पर शक

लाल सागर में ईरानी जहाज पर हाल ही में हुए हमले के पीछे एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर ने इजरायल और अमेरिका का हाथ होने का शक जताया है;

Update: 2021-04-10 22:32 GMT

तेहरान। लाल सागर में ईरानी जहाज पर हाल ही में हुए हमले के पीछे एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर ने इजरायल और अमेरिका का हाथ होने का शक जताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता अबोलफजल शेकरची के हवाले से कहा, "हमें घटना के स्रोत का पता लगाने की जरूरत है। अगर हम जहाज पर हमले के स्रोत को उजागर करते हैं, तो हम जरुर जवाब देंगे। हम कभी चुप नहीं रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "वाशिंगटन निस्संदेह इस्लामी गणतंत्र को कमजोर करने और नुकसान पहुंचाने में शामिल है।"

बुधवार को ईरान ने लाल सागर में जहाज सविज में धमाके की पुष्टि की थी।

ईरान की समाचार एजेंसी तस्नीम ने जहाज को विस्फोट और नुकसान की सूचना दी थी, जो लाल सागर में ईरानी व्यापारी जहाजों को बचाती है।

यूएस की वेबसाइट ग्लोबलसिक्योरिटी के अनुसार, क्षतिग्रस्त जहाज का उपयोग इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा किया जाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जहाज को शिपिंग मार्गों के लिए सुरक्षा गारंटर बताया था।

Full View

Tags:    

Similar News