इराकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आईएस के 15 आतंकवादी ढेर
ईराक में उत्तरी बगदाद के सलादीन क्षेत्र में सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों के अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के साथ इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई में 15 आतंकवादी ढेर हो गए;
बगदाद। ईराक में उत्तरी बगदाद के सलादीन क्षेत्र में सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों के अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के साथ इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई में 15 आतंकवादी ढेर हो गए।
इराकी सेना ने एक बयान में कहा, “ खुफिया जानकारी के आधार पर कारवाई करते हुये सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ सलादीन और मतईबिजह जिले में आत्मघाती हमलावर समेत 15 आतंकवादियों को मार गिराया।”
सेना के अनुसार सुरक्षा बलों ने इस दौरान नौ आतंकवादियों को हिरासत में भी लिया तथा आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले भी किए।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में ईराक ने पूरे देश में आईएस को हराने की घोषणा की थी। इस वर्ष मार्च से इराकी सेना ने अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ मिल कर आईएस के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए है। आतंकवादी हालांकि अभी भी छिप कर सुरक्षा बलों और नागरिकों को पर हमला करते रहते है।