अस्थमा मरीजों को ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने मुफ्त में दी दवा
पूर्णिमा के दिन ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अस्थमा मरीजों को फ्री में मेडिकल जाँच कर खीर में आयुर्वेदिक औषधि मिला कर दी जाती है;
ग्रेटर नोएडा। पूर्णिमा के दिन ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अस्थमा मरीजों को फ्री में मेडिकल जाँच कर खीर में आयुर्वेदिक औषधि मिला कर दी जाती है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने के कारण उसके अगले दिन यानि 9 नवम्वर को यह दवा मरीजों को दिया गया।
अस्थमा की दवा को प्राप्त करने हेतु दूर-दराज से मरीज मेडिकल कॉलेज में आते हैंय उत्तर प्रदेश के आस-पास के राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल आदि के विभिन्न शहरों से मरीज आकर फ्री में मेडिकल चेक-अप करा कर अस्थमा की दवा प्राप्त करते हैं।
यह शिविर विगत 10 वर्षों से लगातार संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर डी. के. गर्ग जी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाती है। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि आयुर्वेद कॉलेज का उद्देश्य समाज के लोगों को सस्ता और फ्री में आयुर्वेदिक इलाज करने का है।
संस्थान भविष्य में भी इसी तरह का आयोजन करता रहेगा। अगले महीने भी फ्री में अस्थमा शिविर लगाई जाएगी।