डिजिटल की दुनिया में ईशा ने रखा कदम
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता 'आरईजेसीटीएक्स 2' के साथ डिजिटल में डेब्यू करने के लिए तैयार;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-06 17:00 GMT
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता 'आरईजेसीटीएक्स 2' के साथ डिजिटल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शो में वह एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। गोल्डी बहल द्वारा निर्देशित और निर्मित इस सीरीज के दूसरे संस्करण में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा के होने का वादा किया गया है।
साल 2019 में आई फिल्म 'वन डे जस्टिस डिलीवर्ड' में पुलिस का किरदार निभा चुकीं ईशा ने कहा, "मैं ओटीटी में कुछ करना चाहती थी और 'आरईजेसीटीएक्स 2' मुझे एक सुनहरा मौका लगा। यह सीरीज की कहानी का दूसरा संस्करण है और मेरा किरदार इसमें बेहद रोचक है। मैंने पहले भी पुलिस अफसर के किरदार को निभाया है, लेकिन यह बिल्कुल भिन्न है।"
शो को फिलहाल थाईलैंड में फिल्माया जा रहा है और साल के आखिर तक जी5 में इसका प्रसारण किया जाएगा।