क्या बटला हाउस एनकाउंटर पर फिल्म बना रहे है निखिल आडवाणी!
फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी रविवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में एक तस्वीर लेते नजर आए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-25 11:58 GMT
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी रविवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में एक तस्वीर लेते नजर आए। यहां वह अपनी नई फिल्म को लेकर जायजा लेने पहुंचे थे।
निखिल ने रविवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें वह चश्मे और कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "यहां आकर आप इस सरकारी इमारत की भव्यता देखकर गर्व से भर जाएंगे।"
उन्होंने हालांकि अपनी परियोजना की जानकारी नहीं दी जिसके लिए वह जायजा लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निखिल बटला हाउस एनकाउंटर पर एक कहानी तैयार कर रहे हैं जो 2008 में दिल्ली में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट को लेकर किया गया था। इस एनकाउंटर में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे।