लीबिया में आईएस का कमांडर गिरफ्तार
लीबिया के सुरक्षा बलों ने सिर्ते में कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कमांडर को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 13:17 GMT
त्रिपोली। लीबिया के सुरक्षा बलों ने सिर्ते में कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कमांडर को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएस कमांडर खलीफा बर्क को सुरक्षा बलों ने उसके घर से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि सिर्ते में बर्क के मौजूद होने के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने बर्क को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
त्रिपोली से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व में स्थित सिर्ते में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के वफादार सुरक्षा बलों और आईएस आतंकवादियों के बीच कई महीनों तक संघर्ष जारी रहा जो दिसंबर 2016 में सरकारी बलाें के शहर पर नियंत्रण करने के बाद समाप्त हुआ।