इरफान खान ने फिल्म 'राब्ता' के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी
अभिनेता इरफान खान ने नवोदित निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म 'राब्ता' के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-17 12:14 GMT
मुंबई| अभिनेता इरफान खान ने नवोदित निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म 'राब्ता' के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है। विजान और इरफान एक साथ विमान यात्रा कर रहे थे, जब निर्देशक ने इरफान से पूछा कि क्या वे उनकी फिल्म के लिए वॉयस ओवर कर सकते हैं? इरफान ने इसके लिए तुरंत स्वीकृति दे दी।
विजान ने एक बयान में कहा, "हमें ट्रेलर के लिए एक भविष्यवक्ता की आवाज की जरूरत थी। इरफान की आवाज शानदार है। हम विमान से जॉर्जिया की यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान मैंने इरफान से पूछा कि क्या वह 'राब्ता' के लिए छोटा सा वॉयस ओवर कर सकते हैं?"
विजान ने कहा, "वह इसके लिए राजी हो गए और इसके बारे में विस्तार से पूछा।"
फिल्म का ट्रेलर 17 अप्रैल को जारी होगा। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कृति सैनन हैं।