इरीना शायक ब्रैडली कूपर के संग घूमती नजर आईं

रूसी मॉडल व अभिनेत्री इरीना शायक मालिबु में अपने प्रेमी व अभिनेता ब्रैडली कूपर के साथ घूमने के दौरान मजाकिया अंदाज में उनकी कमर पर हाथ मारती नजर आईं;

Update: 2017-09-27 16:59 GMT

लॉस एंजेलिस। रूसी मॉडल व अभिनेत्री इरीना शायक मालिबु में अपने प्रेमी व अभिनेता ब्रैडली कूपर के साथ घूमने के दौरान मजाकिया अंदाज में उनकी कमर पर हाथ मारती नजर आईं। 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' की रपट के अनुसार, अप्रैल 2015 से एक दूसरे को डेट कर रही यह जोड़ी मलिबू में घूमने के दौरान काफी खुश दिख रही थी। इस दौरान इरीना ने जब ब्रैडली की कमर पर हाथ रखा तो वह हंस रही थीं। 

दोनों ने इस दौरान कैजुअल कपड़े पहने हुए थे।  इन दोनों के घर इस साल मार्च में पहले बच्चे के रूप में एक बेटी ने जन्म लिया था। 
 

Tags:    

Similar News