इराकी अर्धसैनिक बलों की सीरिया सीमा पर तैनाती

इराक ने सीरियाई क्षेत्र से उसके सैनिकों पर होने वाली भारी गोलीबारी के बाद सीमा पर शिया अर्धसैनिक बलाें की तैनाती की है;

Update: 2017-12-23 11:11 GMT

बगदाद।  इराक ने सीरियाई क्षेत्र से उसके सैनिकों पर होने वाली भारी गोलीबारी के बाद सीमा पर शिया अर्धसैनिक बलाें की तैनाती की है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि सीरियाई सीमा के भीतर से इराकी सैनिकों पर गोलीबारी किसने की है लेकिन यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस गाेलीबारी को आतंकी संगठनों ने अंजाम दिया होगा।

पॉपुलर मोबिलाईजेशन फोर्स(पीएमएफ) के कमांडर(पश्चिम क्षेत्र) कासिम मेसले ने जारी एक बयान में कहा कि सीरियाई क्षेत्र से इराक की सीमा पर तैनात जवानों पर भारी गोलीबारी की गई अौर इसके बाद पीएमएफ की 13वीे ब्रिगेड काे तैनात किया गया जिसने उन क्षेत्रों को निशाना बनाया जहां से गोलीबारी की शुरूआत हुई थी।

उन्हाेंने बताया कि इराक-सीरिया सीमा पर अब आपरेशंस कमांड और इंफ्रैंट्री ब्रिगेड तैनात हैं आैर दुश्मन के किसी भी हमले का माकूल जवाब देने को पूरी तरह तैयार हैं।

ब्रिग्रेडियर जनरल याहया रसूल ने इन अर्धसैनिक बलों की तैनाती की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इन्हें थोड़े समय के लिए तैनात किया गया है आैर यह बहुत ही सामान्य प्रकिया है क्याेंकि सरकारी फौजों की रक्षा करना पीएमएफ की डयूटी है।

 

Tags:    

Similar News